तांतनगर: कोकचो स्थित भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप पर कीचड़ से वाहन चालक परेशान
कोकचो के पेट्रोल पंप मे मूल सुविधा नहीं है, इसमें न तो महिला शौचालय न शुद्ध पानी न मुक्त हवा की सुविधा के साथ साथ वाहन प्रदुषण चेकिंग की सुबिधा है, पेट्रोल डीजल ग्राहक एक मात्र पंप होने के कारण मजबूरन इस पंप से सेवा ले रहे है, और बड़ी बात पंप के कर्मियों को भी ड्रेस नहीं मिलने के कारण साधारण ड्रेस मे रहने को मजबूर है, कंपनी हर सुविधा देती है पर यहाँ कुछ नहीं