झांसी: सुभासगंज की दुकान से दबंगों ने सामान फेंका, घटना CCTV कैमरे में कैद, पीड़ित ने कोतवाली थाने में की शिकायत
सुभासगंज की दुकान से दबंगों ने फेंक सामान घटना CCTV कैमरे में कैद पीड़ित ने कोतवाली थाने में की शिकायत आपको बतादे झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभासगंज की दुकान पर आए दबंग लोगों द्वारा समान फेंकते का वीडियो सामने आया है । इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दुकान के बाहर खड़ा युवक दुकान पर राखी बोरियों का सामान एक-एक करके फेक रहा है ।