कांडी: कांडी में पशुधन विकास योजना को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया
Kandi, Garhwa | Oct 7, 2025 कांडी पंचायत सचिवालय में मंगलवार को पशुधन विकास योजना का लाभ लेने हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पंचायत मुखिया विजय राम ने किया। पंचायत सचिव शाहिद अंसारी ने ग्राम सभा में बताया कि इस दौरान से कुल 33 आवेदन प्राप्त हुआ है। इसमें गाय का 2 आवेदन,शूकर पालन 3,बत्तख पालन 2,चूजा पालन 10 एवं बकरा पालन का 16 आवेदन लाभुकों ने जमा किया है।