हरलाखी: पिपरौन एसएसबी कैम्प के जवानों ने 399 लीटर शराब ज़ब्त की, मौके से धंधेबाज फरार
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड के इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48 वी बटालियन पिपरौन एसएसबी कैम्प के जवानों ने बॉर्डर पीलर संख्या 284/10 से छ सौ मीटर भारतीय क्षेत्र में सोमवार को करवाई करते हुए 399 लीटर शराब जब्त किया। जबकि धंधेबाज भागने में सफल हो गया। जब्त शराब को आगे कि करवाई के लिए हरलाखी थाना पुलिस के हेंड ओवर कर दिया गया है।