मैनाटांड़: मैनाटाड़ प्रखंड क्षेत्र में विस चुनाव को लेकर 578 लोगों पर 107 की कार्रवाई
मैनाटाड़ प्रखंड क्षेत्र मे विस चुनाव को ले 578 लोगों पर हुई एक सौ सात की कार्रवाई। अगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए अंचल क्षेत्र के पांच थानों के द्वारा पांच सौ अठहत्तर लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है ।मैनाटांड़ थानाध्यक्ष शंभूशरण गुप्ता ने बताया कि 180 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है।