कटघोरा: दिव्यांग बच्चों के सपनों का स्कूल - 'उमंग', जिला प्रशासन की अनुकरणीय पहल, DMF मद से साकार हुआ सपना
Katghora, Korba | Oct 22, 2025 दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा और आत्मनिर्भरता का नया केंद्र बनकर उभरा है “उमंग स्कूल”। जिला खनिज न्यास मद (DMF) से बनाए गए इस विशेष विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को न केवल शिक्षा दी जा रही है, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में ठोस प्रयास हो रहे हैं।डिंगापुर में संचालित यह विद्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जहाँ बच्चों की जरूरतों