गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया के किलकारी बिहार बाल भवन में अंतर प्रमंडलीय कराटे चैंपियनशिप में बच्चे आत्मरक्षा के हुनर दिखा रहे हैं
गया के हरिदास सेमिनरी स्कूल परिसर स्थित किलकारी बिहार बाल भवन में अंतर प्रमंडलीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।रविवार की दोपहर 12बजे विभिन्न प्रमंडल से आए बच्चों के द्वारा आत्मरक्षा के हुनर का प्रदर्शन किया गया। जिले के 9 प्रमंडल के किलकारी भवन,स्थानीय बाल केंद्र और निजी स्कूल के लगभग 200 बच्चे भाग ले रहे है।