बरही: बहिरघटा: पति ने पत्नी से की मारपीट, 3 साल के बच्चे को छीना, पीड़िता ने बरही थाना व कटनी एसपी से लगाई गुहार
बरही थाना क्षेत्र के बहिरघटा निवासी प्रीति तिवारी पति सनत तिवारी ने बताई कि मेरा पहला पति शैलेंद्र शुक्ला निवासी कुलगढ़ी जिला सतना के द्वारा 29 नवंबर 2025 को 3 साल का बेटा सिद्धार्थ तिवारी को छीन लिया और मेरे साथ जमकर मारपीट किया है जिससे शरीर के कई हिस्से पर चोट के निशान है,शिकायत लेकर बरही थाना व कटनी पुलिस अधीक्षक से की लेकिन कही कोई सुनवाई नही हो रही है।