करेरा: मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रभारी ने करैरा विधानसभा का किया दौरा, नेताओं के साथ बैठक कर किया निर्देशित
मध्य प्रदेश के प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह जी द्वारा सोमवार को करैरा विधानसभा का दौरा किया गया सर्वप्रथम से शाम 5 बजे के आसपास महेंद्र सिंह जी का दिनारा पहुंचना हुआ। जहां करैरा विधायक एवं दिनारा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमाला के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद शाम 6सबजे के आसपास नगर करेरा में पहुंचना हुआ जहां पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग कर निर्देशित किया।