पीरो: पसौर मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ
Piro, Bhojpur | Sep 17, 2025 पसौर मोड़ के समीप बुधवार की सुबह 11 बजे के करीब सड़क दुर्घटना में एक युवक ग़भीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक की पहचान पसौर गाँव निवासी घूरली शर्मा के पुत्र उपेंद्र शर्मा के रूप में हुई। घटना के संबंध में बताया जाता है की युवक पसौर गाँव से समान खरीदने के लिया चरपोखरी बजार पर आ रहा था।इसी दौरान अनियत्रित होकर गीर गया जिसमे वह गंभीर रूप से गख्मी हो गया।