बैसि: पूरब चौक, बायसी बाजार समेत विभिन्न जगहों पर मंदिरों और पंडालों के पट खुले
Baisi, Purnia | Sep 29, 2025 नवरात्र सप्तमी के मौके पर बायसी के पूरब चौक, बायसी बाजार, सठियारा, मड़वा, डांगर हाट, पूर्णियामोड़, माला, जसवा, बैरिया, आसजा समेत विभिन्न जगहों पर मंदिरों व पंडालों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी सुबह से ही मां दुर्गा के जयकारों, मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों से पूरा इलाका गूंज उठा।ग्रामीण इलाकों में भी मां की आराधना व पंडालों की भव्य साज-सज्जा