विजयराघवगढ़: विजयराघवगढ़ थाना बल की कमी से जूझ रहा, पर्याप्त स्टॉफ व महिला अधिकारी भी नहीं, एसपी ने कहा व्यवस्था कराई जाएगी
विजयराघवगढ़ थाने में लंबे समय से बल की कमी है जिसे दूर करने पुलिस के आला अधिकारी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। थाने में स्वीकृत पद 36 हैं जिनमें से कुल 15 की तैनाती हो है। ऐसे में थाने में मौजूद स्टॉफ को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां महिला अधिकारी की भी तैनाती नहीं है। एसपी ने कहा व्यवस्था कराई जाएगी।