मलसीसर: बिसाऊ पुलिस ने ₹5000 के इनामी वांछित अपराधी लीलाधर ऊर्फ लीलाराम को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना बिसाऊ की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5000 रुपए के इनामी अपराधी लीलाधर ऊर्फ लीलाराम को गिरफ्तार किया है। वांछित अपराधी लंबे समय से फरार चल रहा था। जानकारी के अनुसार ए.जे.एम. कोर्ट झुंझुनूं से जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट में वांछित अपराधी लीलाधर ऊर्फ लीलाराम निवासी ग्राम झारीया जिला चूरू को गिरफ्तार किया गया है।