लालगंज: तरवां सहित जनपद के अन्य थानों की पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत चलाया जागरूकता अभियान, महिलाओं को किया गया जागरूक
आजमगढ़ जनपद में शासन के दिशा निर्देशन में बुधवार को तरवां सहित जनपद के समस्त थानों की पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । थानाध्यक्षों के नेतृत्व में मय हमराह फोर्स विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचे । चौपाल सहित अन्य माध्यमों से महिलाओं को महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूक किया और आवश्यक जानकारी साझा किया गया ।