सकलडीहा: विजई का पूरा में छठ पर्व पर गंगा स्नान के दौरान डूबे दोनों मासूमों की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत
छठ पर्व की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब गंगा में डूबे दोनों मासूम बच्चों की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा बलुआ थाना क्षेत्र के विजई पुरा स्थित चंद्रावती घाट पर बीते रविवार की शाम हुआ था। जानकारी के अनुसार हरधनजुड़ा निवासी अमित प्रजापति 14 वर्ष तथा सत्यम 11 वर्ष नहाने के दौरान डूब गए थे। बालकों की मौत से गांव में मातम छा गया है।