छपरा: गरखा में संकुल स्तरीय TLM मेला का हुआ आयोजन
Chapra, Saran | Jan 25, 2025 गरखा उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को शिक्षा विभाग के निर्देश पर संचालक मनोज कुमार सिंह एवं समन्वयक प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा TLM मेला का आयोजन किया गया। यह जानकारी शिक्षक समीम अहमद ने दी। शमीम अहमद ने बताया कि टीएलएम मेला एक ऐसा मंच है, जहां शिक्षक अपने द्वारा बनाए गए शिक्षण सामग्री को प्रदर्शित करते हैं। इन सामग्रियों में चार्ट, मॉडल, फ्लैश कार्ड, खेल अन्य शामिल हैं। ये बच्चों को गहराई से विषय को समझने में मदद करते हैं। टीएलएम को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्रियों से तैयार किया जाता है। इस मेले में शिक्षकों ने एटीएम मशीन बनाया था। जिसे मेले में आए लोगों द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही थी। इस मौके पर शिक्षिका पूनम कुमारी सरिता कुमारी चंदा कुमारी रीता कुमारी उपस्थित थी।