सरधना: भांडुक शिला रोड स्थित सरकारी तालाब की भूमि पर दबंगों ने किया कब्जा, शिकायत पर एसडीएम ने रक्षा विभाग से कराई नापतोल
सरधना नगर के पांडू शीला रोड स्थित एक तालाब की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर उसे पर दीवार बना ली गई नगर पालिका की टीम पहुंची तो फिर भी काम नहीं रोका गया जिसके बाद पालिका ने एसडीएम सरधना को पत्र लिखकर मामले से स्वागत कराया और किए किए गए अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने की मांग की