मोहखेड़: लावाघोघरी में जंगली सूअर का शिकार करने वाले शिकारी वन विभाग द्वारा गिरफ्तार, मामला दर्ज
मोहखेड़ के अंतर्गत सवारी वन परिक्षेत्र के लावाघोघरी में कल दिन शुक्रवार 26 सितंबर शाम 7:00 बजे वन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए बताया कि दो व्यक्तियों द्वारा जंगली सूअर का कच्चा मांस लगभग 18 किलोग्राम के साथ मुलताई मार्ग पर शिकारी को पकड़ा गया है दोनों के खिलाफ वन प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामले को दर्ज किया है कार्यवाही में वन विभाग टीम शामिल है।