उन्नाव: DSN, PG कॉलेज में जनपद स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम व विज्ञान मेला प्रदर्शनी आयोजित, पहुंचे DM और SP
Unnao, Unnao | Nov 1, 2025 उन्नाव जनपद के DSN,PG कॉलेज में आज शनिवार को सुबह तकरीबन 11:30 बजे जनपद स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम व विज्ञान मेला आयोजित की गई है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उन्नाव डीएम गौरांग राठी और उन्नाव SP जयप्रकाश सिंह पहुंचे हैं,वही DSN,PG कॉलेज परिषर में विज्ञान मेला प्रदर्शनी लगाए युवा छात्रों से उन्नाव डीएम नें चर्चा की है