दमोह की डॉ. रश्मि जेता को बिहार के नवादा में आयोजित छठे नवादा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में फिल्म “द ग्रैफिटी” के लिए बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। फेस्टिवल में दुनिया भर से करीब 2300 फिल्मों ने भाग लिया। यह सम्मान अभिनेता दीपक तिजोरी के हाथों प्रदान किया गया। ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु में की थी।