नादौन: नादौन के मानपुल में मिले अज्ञात शव का हथली खड्ड में अंतिम संस्कार किया गया, शिनाख्त नहीं हो पाई
नादौन के मानपुल क्षेत्र में पुली के नीचे मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत पार्थिव देव को पहचान के लिए 72 घंटे मेडिकल कॉलेज के शव ग्रह में रखा गया था। 72 घंटे बाद जब पहचान नहीं हो पाई तो मिशन लावारिस के तहत समाज से भी शांतनु कुमार ने इस अज्ञात व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार किया है।