नागौद: CJI पर जूता फेंकने वाले अधिवक्ता के विरुद्ध कार्यवाही के लिए नागौद SDM को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
Nagod, Satna | Oct 8, 2025 न्यायपालिका के अंदर CJI बी आर गंवाई पर अधिवक्ता राज राजेश कुमार के द्वारा अपमानित करने का दुस्साहस किया गया है।जिसके विरुद्ध कार्यवाही करने अधिवक्ता वन्धुओ के साथ नगर के गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्रपति के नाम नागौद एडीएम को सौपा गया ज्ञापन।साथ अन्य खाद ब शिविल अस्पताल की व्यवस्था को लेकर एक अलग से ज्ञापन सौंपा गया है।