बहादुरपुर: रामपुर मुहाल गांव में 18 वर्षीय युवती का नाले में मिला शव, शौच के लिए गई थी घर से
अशोकनगर के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मुहाल गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 18 वर्षीय युवती शिवानी की पानी में डूबने से मौत हो गई। शिवानी अपने घर से सोच के लिए गई हुई थी। इसी दौरान पानी में डूब गई। काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश की जिसके बाद उसकी डेड बॉडी पानी में मिली।