मुरादाबाद से बड़ी खबर — वंदे मातरम् को लेकर छिड़े विवाद के बीच पूर्व सपा सांसद डॉ. एस. टी. हसन ने दिया बड़ा बयान। डॉ. हसन ने कहा, “हम अपनी मातृभूमि और जन्मभूमि के लिए अपनी जान और खून दे सकते हैं, लेकिन पूजा नहीं कर सकते। मुसलमान अपने अल्लाह के सिवा किसी की इबादत नहीं कर सकता।” साथ ही उन्होंने कहा कि “ये 100 साल पुरानी कंट्रोवर्सी है, लेकिन इसे इस वक्त उठाने की जरूरत क्यों पड़ी, जब बिहार चुनाव सामने हैं — ये सब समझा जा सकता है।” राजनीतिक गलियारों में डॉ. हसन के इस बयान ने नई हलचल मचा दी है।