बदनावर: किसान की हत्या के मामले में एसडीएम प्रियंका मिमरोट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया
Badnawar, Dhar | Oct 5, 2025 बदनावर-धाना सुता के किसान राजेश पांचाल की हत्या 10 माह का समय बीत चुका है। लेकिन अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला इसी को लेकर के आज करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर वह राजेश पांचाल के पिता बेटी एवं बेटा व स्वर्ण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री व एस पी कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।