पीरो: मध्य विद्यालय हसनबाजार में एचपीवी का टीका लगने के बाद कई छात्राएं हुईं बेहोश
Piro, Bhojpur | Oct 9, 2025 पीरो प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय हसनबाजार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाए जाने के बाद करीब दर्जन भर छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़ी। वहीं कुछ छात्राओं ने टीका लगने के बाद सिर में चक्कर आने की शिकायत की। टीका लगने से छात्राओं के बीमार होने की खबर आग की तरह फैल गई। खबर मिलते ही छात्राओं के परिजन विद्यालय पहुंच गए और हंगामा करने लगे।