चौरी चौरा थाना क्षेत्र रामपुर रकबा पंडितपुरा निवासिनी लीलावती देवी ने तहरीर देकर बताया कि 1 सप्ताह पूर्व आसपास अपना खेत देखकर जा रहे थे हम लोग अपने बाएं साइड से पैदल तभी एक दो पहिया वाहन तेजी एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए गलत साइड से आकर ठोकर मार दिया जिसे हम और हमारे पति सड़क पर गिर गए जिससे मेरे पति को गंभीर चोटें आई है और मेरे पति बेहोश हो गए हैं।