निवाली: जिले के 30 कृषकों का दल 5 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण भ्रमण पर रवाना हुआ
Niwali, Barwani | Oct 13, 2025 बड़वानी राज्य पोषित योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 में राज्य के बाहर पांच दिवसीय भ्रमण के लिये कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम हेतु जिले के 30 कृषकों के दल को राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र कुलकर्णी, भागीरथ कुशवाह, जिला महामंत्री एवं उप संचालक उद्यान श्री गोविन्द पटेल व विभागीय अधिकारीयों की उपस्थिति में दल को रवाना किया।