जमुनहा: महुली में दीवार के सहारे घर में दाखिल हुए चोर, सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार, जांच में जुटी पुलिस
हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के महुली में दीवार के सहारे घर में दाखिल हुए अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए, दरअसल परिवार के मुखिया रोजगार के लिए मुंबई में है घर में महिला और उनकी बेटी बेटा मौजूद थे। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है, परिवार के मुताबिक दो लाख से अधिक का चोरी मे नुकसान हुआ है। चोरी रविवार रात हुई खबर की जानकारी मीडिया से आज हुई।