भोजपुर जिले के उदवंतनगर समेत सभी प्रखंडों में बढ़ती ठंड और कम तापमान को देखते हुए जिला दंडाधिकारी तनय सुल्तानिया ने बड़ा आदेश जारी किया है। बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में कक्षाओं के संचालन के समय में बदलाव किया गया है।