नरकटियागंज: धोबहा गांव में युवक शहदमन गद्दी की संदिग्ध मौत, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
बेतिया जिले के नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के धोबहा गांव में युवक शहदमन गद्दी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी आपस में दादा-पोता बताए जा रहे हैं। यह जानकारी मृतक युवक के पिता जिकरूल्लाह गद्दी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर सामने आई है।