उचकागांव: उचकागाँव के छोटका साखे में सम्राट चौधरी ने की जनसभा, लालू यादव रहे निशाने पर
जिले के उचकागाँव प्रखंड के छोटका साखे में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव के गृह जिले में लालू और मुलायम यादव दोनों का उदाहरण देते हुए कहा कि क्या ऐसा ही बिहार चाहिए क्या. वहीं दूसरी तरफ 1990 से 2005 के सत्र में दिए गए नौकारियों की भी चर्चा की.