ग्रामीणों का सड़क निर्माण पर विरोध, घटिया गुणवत्ता से नाराजगी" होसिर मोड़ से बेला चौक तक 5 किलोमीटर लंबी कालीकरण सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण स्थल का निरीक्षण करने के बाद गुणवत्ता पर सवाल उठाए और आपत्ति जताई। ग्रामीणों का कहना है कि होसिर से बेला चौक है।