महसी: रामगांव और खैरीघाट थाने पर मिशन शक्ति टीम ने पारिवारिक विवाद का निस्तारण कराया, संग रहने को हुए राज़ी
रामगांव व खैरीघाट थाने पर गठित मिशन शक्ति टीम ने थाने पर आए पारिवारिक विवाद के मामले को गंभीरता से सुना और दोनों पक्षों को बैठकर पटाक्षेप करा दिया। दोनों परिवार एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गए।