करेरा: करैरा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में ओलावृष्टि, गेहूं, सरसों व चना की फसलें खराब, किसानों ने मुआवजे की मांग की
करैरा विधानसभा क्षेत्र के खड़पुरा,टकटकी,बगरौदा,मुंगावली,चिरली,बडोरा दर्जनों गांवों में बीती रात्रि में भारी बारिश व ओले गिरने से किसानों की खेतों में खडी गेहूं,सरसों,चना की फसलें खराब हो गई है मौसम खराब बना हुआ है किसानों ने प्रशासन से ओले गिरने से खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की है जिससे किसानों को खराब फसलों की कुछ राहत राशि मिल सके ।