सादुलशहर: लालगढ़ जाटान के सरकारी स्कूल शिक्षक संघ प्रगतिशील सादुलशहर के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुए
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा सादुलशहर की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन आज रविवार को दोपहर 12:00 बजे पी.एम. श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगढ़ जाटान में किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष बहादुर राम वर्मा नें की। बैठक में वक्ताओं नें शिक्षकों की लंबित मांगों पदोन्नती स्थानान्तरण वेतन विसंगतियों, गैर शैक्षनिक कार्यों से मुक्ति आदि पर मंथन किया