रफीगंज: रफीगंज पुलिस ने 17 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार, बाइक जब्त
रफीगंज पुलिस ने लभरी पुल के पास से अपची बाइक पर लदे 17 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब के साथ शराब कारोबारी हाजीपुर गोला निवासी पंकज चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया , अपची बाइक बीआर 26 Y 1505 को जब्त कर थाना लाया गया। सोमवार संध्या 5:30 में थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पंकज चौधरी को जेल में दिया गया।