माण्डल: भीलवाड़ा: कोठारी नदी क्षेत्र में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, टीम को देख भट्ठियों को तोड़कर भागे आरोपी, 700 लीटर वॉश किया नष्ट
जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में विभाग की टीम ने मांडल क्षेत्र स्थित कोठारी नदी के किनारे दबिश देकर अवैध शराब बनाने की कोशिशों को नाकाम कर दिया।आबकारी टीम को आता देख मौके पर अवैध शराब तैयार कर रहे दो आरोपी जलती हुई भट्ठियों को तोड़कर भाग निकले।