मझौलिया: डीलर पर राशन घोटाले और अभद्र व्यवहार की शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से की गई
मझौलिया। प्रखंड क्षेत्र के रतनमाला पंचायत अंतर्गत उत्तम पांडे टोला वार्ड संख्या 9 निवासी गोपाल जी राउत ने आज 16सितंबर मंगलवार करीब दो बजे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर जनवितरण प्रणाली (डीलर) रामबाबू सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आवेदन में राउत ने लिखा है कि डीलर उन्हें निर्धारित मात्रा में राशन नहीं देता। जब वे उचित मात्रा की मांग करते हैं, तो डीलर