बरकागाँव: अदानी कॉल खनन परियोजना गोंदलपुरा के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद, 7 नवंबर को हार्ले बुध बाजार में होगी महापंचायत
गोंदलपुरा कॉल खनन परियोजना अदानी एंटरप्राइजेज को आवंटित किया गया है। जिसको लेकर स्थानीय गोंदलपुरा,गाली, बलोदर, हाहे, बादम, फूलांग गांव के ग्रामीण लगातार अदानी कॉल खनन परियोजना का विरोध कर रहे हैं। वही ग्रामीणों के द्वारा हरली बुध बाजार में 7 नवंबर को महापंचायत का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों हजार की संख्या में लोगों को जुटने की आशंका है। और कंपनी के