कीटनाशक जहर की असर से एक जने की मौत का मामला सामने आया है पुलिस से गुरुवार को प्रेस नोट मिली जानकारी अनुसार रावतसर पुलिस थाने में रघुवीर बावरी निवासी निरवाल तहसील रावतसर में मर्ग दर्ज करवाई कि उसका पुत्र महेंद्र घर पर पशुओं के नीचे कीटनाशक जहर का छिड़काव कर रहा था कीटनाशक जहर के असर के कारण दौराने इलाज मृत्यु हो गई इस संबंध में पुलिस थाने में हुई मर्ग दर्ज।