पंचदेवरी: सिकटीया राम जानकी मंदिर में RSS की महत्वपूर्ण बैठक, संघ शताब्दी पर घर-घर संगठन का संदेश
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए श्री राम जानकी मंदिर सीकटिया में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक महंत रामजी दास के संरक्षण में संपन्न हुई। जिसमें व्यापक गृह संपर्क अभियान और अन्य कार्यक्रमों की तैयारी पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में गृह संपर्क अभियान के तहत संघठन और सेवा के 100 वर्ष शीर्षक पुस्तक घर घर पहुंचेगा।