करकेली: मुख्य मार्ग से मनेरी पहुंच मार्ग, ठेकेदार की लापरवाही से लोगों के लिए मुसीबत
उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत गहिरा टोला के ग्राम मनेरी पहुंच मार्ग P.W.D. विभाग के माध्यम से रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है 2 वर्ष से अधिक हो गए ,लेकिन अभी तक रोड का निर्माण कार्य नहीं हो सका पूरा।