पडरौना: पड़री बढ़ेया छपरा में दीवाली पर पटाखा विवाद में महिला की संदिग्ध मौत, जटहा बाजार पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
कुशीनगर के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के पड़री बढ़ेया छपरा गांव में दीपावली की रात पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ विवाद मौत में बदल गया। गांव की 60 वर्षीय दुर्गावती देवी, पत्नी मैनेजर सिंह, की अपने पड़ोसियो से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। दिवाली की रात जब पड़ोसी पटाखे फोड़ रहे थे, तब मैनेजर सिंह के घर में हार्ट के मरीज होने की बात कहकर पटाखे फोड़ने से मना पर हुआ विवाद