सरकाघाट: गोपालपुर स्कूल के बच्चे दे रहे हैं स्वच्छता का संदेश
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोपालपुर में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तहत गांव नैण स्वच्छता का संदेश दिया। सोमवार दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय सेवा योजना गोपालपुर स्कूल के प्रभारी राजीव चंदेल ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना बच्चों में सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूकता लाती है और बच्चों को समाज में रहकर अपने फर्जो की भी जानकारी होती है।