रफीगंज: आर बी आर हाई स्कूल के प्रांगण में डांडिया दीवाने द्वारा भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन
रफीगंज शहर के आरबीआर स्कूल के प्रांगण में डांडिया दीवाने के द्वारा भव्य डांडिया का आयोजन रविवार को देर रात्रि सम्पन्न हुआ। जिसका उद्घाटन डॉ॰शिशिर बिश्वास कमिटी के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। डांडिया के अध्यक्ष शुभम सिंह ने बताया कि डांडिया महोत्सव आरबीआर के खेल मैदान में आयोजित होना था, लेकिन मौसम को देखते हुए आयोज