रौन: खनन माफियाओं की मनमानी से रौन कस्बे के ग्रामवासी परेशान
Ron, Bhind | Dec 14, 2025 भिण्ड जिले के ग्राम(मानगढ़ )रौन कस्बे ग्रामीणों ने आज 3 बजे के आसपास भरी हुंकार प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर कंपनी पर लगाए आरोप कलेक्टर भिंड एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय से लगाई न्याय की गुहार, ग्रामीण बोली उनकी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे खनन माफिया, अवैध खनन को लेकर खेतों से बना देते हैं रास्ता, जिस फसले हो जाती है नष्ट