राजधानी भोपाल की पॉश कॉलोनी चिनार ड्रीम सिटी में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। होशंगाबाद रोड स्थित हाई-राइज सोसायटी में 77 वर्षीय बुजुर्ग तीसरी मंजिल से लिफ्ट की डक्ट में गिर गए थे। हैरानी की बात यह है कि अगले 10 दिनों तक लिफ्ट चलती रही और उनका शव डक्ट में कुचलता रहा|