इंदरगढ़: धीरपुरा पुलिस ने मारपीट मामले में फरार 5 आरोपियों को गोहना गांव से गिरफ्तार कर जेल भेजा
धीरपुरा पुलिस में मारपीट के मामले में फारर 5 आरोपियों को ग्राम गोहना सी गिरफ्तार जेल भेजा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राणा ने नोट जारी कर बताया फरियादी जयपाल पुत्र ज्वान सिंह गुर्जर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम गोहना ने 18 में 2025 को मारपीट मामला दर्ज कराया था मेडिकल रिपोर्ट आने पर हाथ में गंभीर फैक्चर होने के बाद धाराओं इजाफा हुआ था आरोपियोंको जेल भेजा गया