सुनेल: ओसाव में चुनर यात्रा निकालकर किया गया गो पूजन
Sunel, Jhalawar | Oct 22, 2025 सुनेल क्षेत्र के ग्राम ओसाव में बुधवार शाम 4 बजे श्री कृष्ण गोपाल गौशाला मे गौ पूजन किया गया।सर्वप्रथम ग्राम की सभी महिलाएं पुरे गांव में ढ़ोल नगाड़ो के साथ चुनर यात्रा निकलते हुए गौशाला में पहुँची।जहां श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला अध्यक्ष एवं समाजसेवी बनेसिंह एवं उपस्थित सभी ग्रामवासियो ने मिलकर गौ पूजन किया।गायों को पुड़िया व गुड़ खिलाया ओर जमकर आतिशबाजी की गई।